Sunday, December 29, 2019

Triambak Sharma, Indian Cartoonist and Editor of Cartoon Watch Magazine with Cartoonists of Different Countries, during his France visit in 2019.










कोरबा (Korba) देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर

छत्तीसगढ़ CW NEWS - कोरबा (Korba) स्थित बालको (Balco) के पॉवर प्लांट (Power Plant) से निकलने वाली राख (Fly Ash) लोगों के फेफड़ों को छलनी कर रही है -इसी Fly Ash राख के चलते कोरबा (Korba) देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर है। रिपोर्ट बताती है कि कोरबा में बालको के पॉवर प्लांट से प्रतिदिन 13100 टन से ज्यादा प्रदूषित फ्लाई ऐश निकलती है। नियमानुसार सभी पावर प्लांट्स को राख के लिये एक बड़ा सा गड्ढा (ऐश पॉन्ड) बना कर उसमें राख छोडऩी होती है ताकि इसका प्रयोग ईंट व सीमेंट बनाने में किया जा सके। लेकिन कोरबा में अब भी कई प्लांट ऐसे हैं, जिनके ऐश पॉन्ड पूरी तरह भर चुके हैं या जो राख को खुले मैदानों में ही छोड़ रहे हैं।